Ranchi: न्यू मधुकम रोड नंबर 5एच स्थित श्री राम नगर में तीन दिवसीय भव्य आरती और हनुमान चालीसा के अवसर पर श्री लिंगेश्वर महादेव मंदिर से 501 महिलाओं ने कलश यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा श्री लिंगेश्वर मंदिर से शुरू होकर शनि मंदिर, चुना भट्टा, पहाड़ी मंदिर और खादगढ़ा होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न हुई. सभी महिलाओं को नींबू सरबत पिलाया गया.
कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं. मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील गुप्ता, न्यू लायंस क्लब अध्यक्ष अनील गुप्ता, राहुल गुप्ता, पंकज सिन्हा, धनंजय सोनी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
आयोजक विनोद राजन ने बताया कि महिलाएं मंदिर के बाहर से लेकर शहर की सड़कों पर कलश को सिर पर रखकर यात्रा करती हुईं आईं. इस यात्रा में शामिल महिलाएं अपने सिर में कलश और गले में लाल रंग की चुनरी पहने हुई थीं. यात्रा के दौरान हर मंदिर के पास रुककर पूजा-अर्चना की गई. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर कलश यात्रा का स्वागत कर रहे थे.
मंदिर के पुजारियों ने विशेष पूजा-अर्चना की और लोगों को आशीर्वाद दिया. महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों में सजी हुई थीं. इस दौरान रुद्राभिषेक अनुष्ठान भी हुआ, जिसमें भगवान शिव की पूजा और अभिषेक किया गया. भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए मंत्रोच्चारण किया गया. आचार्य सुबोध पांडेय ने भगवान शिव की मूर्ति पर अभिषेक किया, जिसमें फूल-माला, जल, दूध समेत अन्य पवित्र द्रव्यों से अभिषेक किया गया. 19 फरवरी को हवन होगा, जबकि 20 फरवरी को भव्य आरती, हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारा का आयोजन होगा.
मंदिर के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे
पदाधिकारी सूरज शर्मा, धीरज कुमार, अभय शर्मा, विकास साहू, रौशन कुमार, राजू शर्मा, राहुल कुमार, विक्की रजक, सोनू शर्मा, रोशन कश्यप, महेंद्र साव, भीम साहू, बसंत साव, कृष्णा साव, महादेव शर्मा, गोपाल कर्मकार, बसंत कुमार, नवल साव, काशी केसरी, टीनू साव, बबलू शर्मा, पप्पू रजक, मोनू कुमार, विक्की बरनवाल, जैकी बरनवाल, पिंटू साव समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध, आदेश जारी