Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा के पास राहुल नामक एक बस पलट गई. दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से आनन-फ़ानन में सभी घायलों को सरकारी अस्पताल नहीं ले जाकर स्थानीय स्तर पर ग्रामीण चिकित्सकों के पास ले जाकर इलाज कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार, बस सोनुवा के देवांवीर से गोइलकेरा होते हुए चक्रधरपुर जा रही थी. तभी कदमडीहा पंचायत के धोबाडीहा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट गई.
यह भी पढ़ें : धनबाद : महाकुंभ से लौट रही बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल