Godda : ईसीएल मुख्यालय से सेफ्टी अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को राजमहल परियोजना का दौरा किया. टीम ने ओसीपी कार्यालय में बैठक की, जिसमे कोलियरी में कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई. बाद में टीम ने राजमहल परियोजना की ललमटिया कोयला खदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण में ईसीएल मुख्यालय से आए अधिकारी आईएसओ (माइनिंग) महेश प्रसाद, राजमहल परियोजना के जीएम ओपी सतीश मुरारी, माइंस मैनेजर ओपी चौधरी, सेफ्टी ऑफिसर नीरज कुमार सिन्हा, सुरक्षा पदाधिकारी पी बरनवाल शामिल थे. टीम ने खदान फेस, कोयला डंप, होल रोड के अलावा खनन कार्य में लगे मजदूरों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत दी. माइनिंग आईएसओ महेश प्रसाद ने कहा कि जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर कोयला खनन का कार्य करें. इससे दुर्घटना की आशंका कम रहती है.
उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं. खनन क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा से संबंधित सभी उपकरणों को पहनें. अधिकृत व्यक्ति ही डोजर, डंपर जैसे हैवी वाहन चलाएं. मौके पर पवन कुमार, राम सुंदर महतो, सुनील कुमार, चंद्रशेखर रवानी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड में आतंकवाद की पाठशाला न लगने दे हेमंत सरकार – प्रतुल शाहदेव
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3