Gawan (Giridih) : गावां थाना क्षेत्र के पछियारीडीह में जमीन पर ईंट रखने और फेंकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. घटना में दोनों पक्ष से 6 लोग घायल हो गए. वहीं, दो लोगों को मामूली चोट लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. घायलों में संजू देवी, फुलवा देवी, द्वारिका यादव, केदार यादव, कविता देवी, कुंती देवी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी फुलवा देवी व द्वारिका यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पतला गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.
प्रथम पक्ष के द्वारिका यादव ने बताया कि उनकी जमीन पर पड़ोसी केदार यादव जबरदस्ती ईंट, बालू आदि गिरा रहा था. मना करने पर उनलोगों ने गाली-गलौज करते हुए मेरे सिर पर कुल्हाड़ी, लाठी-डंडा से वार कर दिया. बीच बचाव करने पहुंची पत्नी और बहू को भी कुल्हाड़ी व फरसा से मारकर घायल कर दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष के केदार यादव ने बताया कि उसने अपनी जमीन पर ईंट, बालू रखा था. द्वारिका यादव व अन्य लोग पहुंचे और ईंट-बालू उठाकर फेंकने लगे. मना करने पर उनलोगों ने टांगी और फरसा से हमला कर दिया. हमले में उसकी भाभी, भतीजा व अन्य लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें : ALERT: 19 फरवरी को रांची के कई इलाकों में रहेगा पावर कट, जानें टाइमिंग
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3