Gawan (Giridih) : लखनऊ का युवक सूरज सोनी साइकिल से चारधाम, वैष्णो देवी, 12 ज्योतिर्लिंग व अमरनाथ की यात्रा कर रहा है. इसी दौरान वह मंगलवार को गावां बाइपास रोड में ठहरा हुआ था. स्थानीय लोगों ने उसे आर्थिक सहयोग किया. सूरज सोनी ने बताया कि लखनऊ से उसने अपनी यात्रा शुरू की थी, जो लगातार जारी है. वह 25 हजार किमी यात्रा साइकल से कर चारधाम पहुंचेगा. जिन शहरों से भी वह गुजर रहा है, वहां के लोग फूल-माला पहनाकर उसका सम्मान कर रहे हैं.
सूरज सोनी ने बताया कि लखनऊ से सबसे पहले वह बुलेश्वर पहुंचा. जहां मन मे आया कि पहले प्रयागराज चलते हैं. प्रयागराज में संगम पर स्नान के बाद बनारस होते हुए वह देवघर जा रहा है. बुधवार को देवघर में बाबा को जल चढ़ाकर वह आगे की यात्रा पर निकलेगा. यात्रा के दौरान वह सांवरिया सेठ, खाटू श्याम समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर भी जाएगा.
यह भी पढ़ें : दिल्ली LG से मिले विनोद तावड़े और तरुण चुघ,19 को भाजपा विधायक दल की बैठक, लगेगी CM पद पर मुहर