Lagatardesk : एक्टर अक्षय कुमार का गाना ‘महाकाल चलो’ रिलीज को तैयार है. जो 18 फरवरी को रिलीज होगा. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-ॐ नमः शिवाय महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें कल महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति महाकाल को
View this post on Instagram
“>
शेयर किये पोस्टर में एक्टर महाकाल की भक्ति में डूबे नजर आ रहे है.जिसमें उन्होंने शिवलिंग को पकड़ रखा है .जिसमे उनहे कुमकुम चंदन से नहाया जा रहा है. साथ ही वो शिवभक्त में डूबे नजर आ रहे है.
अक्षय ने गाया है‘महाकाल चलो
तो वहीं इस गाने को अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो ने अपनी अवाज दी है. और इसका म्यूजिक विक्रम मोंट्रोज़ृ ने दिया है. और इसके बोल शेखर अस्तित्व ने लिखा हैं गानेग का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है.
एक्टर का यह गाना शिवरात्रि के मौके पर रिलीज हो है और उनके फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. महाकाल को समर्पित अभिनेता का यह गाना 18 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.
अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट
अक्षय कुमार को हाल ही में ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके पहले अभिनेता को ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. अभिनेता के आगामी कार्यों की बात करें तो उनके पास साउथ की फिल्म ‘कन्नप्पा’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भूत बंगला’ है