आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, आतिशी सहित दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण
New Delhi : भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुई. बैठक में सीएम के नाम पर चर्चा किये जाने की सूचना है. खबर है कि इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई. आज शाम सात बजे दिल्ली भाजपा के विधायक दल की बैठक होगी. इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता चुना जायेग. खबर है कि बैठक के बाद विधायक दल का नेता एलजी ऑफिस जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. एलजी इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजेंगे.
Swearing-in ceremony of the Chief Minister and new cabinet of Delhi will be held at Ramlila Maidan tomorrow, 20th Feb. The ceremony will begin at 11 am. Lt Governor VK Saxena will administer the oath to office to CM-designate and the cabinet at 12.35 pm.
PM Narendra Modi, Union… pic.twitter.com/XmImPXGH1w
— ANI (@ANI) February 19, 2025
#WATCH | Delhi: Union Ministers leave from 7 LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi after Union Cabinet meeting. pic.twitter.com/V1ci1uohCw
— ANI (@ANI) February 19, 2025
#WATCH | Preparations underway at Delhi BJP office ahead of the swearing-in ceremony of the new government tomorrow, 20th February. BJP swept #DelhiElection2025, returning to power here after 27 years. pic.twitter.com/BsUcikg8Vj
— ANI (@ANI) February 19, 2025
#WATCH | Preparations underway at Ramlila Maidan ahead of the oath ceremony of the new CM of Delhi.
BJP Legislature Party meeting will be held today. The swearing-in ceremony will be held tomorrow, 20th February pic.twitter.com/k7Kr1Dictm
— ANI (@ANI) February 19, 2025
रामलीला मैदान में गुरुवार को 12. 35 बजे शपथ ग्रहण समारोह
राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद गुरुवार को रामलीला मैदान में 12. 35 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, सभी केंद्रीय मंत्री, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, भाजपा और एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. जानकारी के अनुसार दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, आतिशी सहित दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है.
भाजपा शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुट गयी
भाजपा ने दिल्ली चुनाव में 27 साल बाद जीत दर्ज की है. इसलिए भाजपा शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुट गयी है. रामलीला मैदान और उसके आस-पास बड़े-बड़े कटआउट, होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर, झालरें, झंडे लगाये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ढोल-नगाड़ों के साथ नेताओं का स्वागत किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह महज 25-30 मिनट ही चलेगा. किसी का भाषण नहीं होगा. एलजी वीके सक्सेना मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3