Lagatar Desk
अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) ने गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी के खिलाफ रिश्वत और प्रतिभूति धोखाधड़ी मामले से भारत सरकार से सहायता मांगी है. एसईसी ने नोटिस भारत सरकार को भेजा है. क्योंकि गौतम अदाणी भारत में रहते हैं. यह मामला भारत के सौर क्षेत्र में 265 मिलियन डॉलर के रिश्वत के घोटाले के आरोपों का है. एसईसी ने अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत भारत सरकार से मदद मांगी है.
सोशल मीडिया पर एसईसी का पत्र वायरल है
इसे लेकर समाचार एजेंसियों और टीवी चैनल्स में तो खबरें नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर एसईसी का पत्र वायरल है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि एसईसी के अनुरोध पर भारत सरकार की एजेंसियां कितना ध्यान देती है. यह मामला न केवल अदाणी के लिए नहीं बल्कि भारतीय व्यवसाय और वैश्विक निवेशक समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण मामला है. यदि अदाणी समूह पर आरोप सही होते हैं, तो इससे न केवल उनके व्यापार में बाधा आ सकती है, बल्कि यह भारत के सौर ऊर्जा क्षेत्र की प्रतिष्ठा को भी प्रभावित कर सकता है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें