मसीही विश्वासियों में शिक्षा और आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ाने में मिलेगी मदद – डेविड
Ranchi : संत पॉल्स हाई स्कूल मैदान, चर्च रोड में अच्छा चरवाहा विषय पर दो दिवसीय (एक और दो मार्च) आत्मिक जागृति सभा का आयोजन किया जायेगा. संत पॉल्स कथीड्रल पास्टोरेट समिति के तत्वाधान में आयोजित सभा की शुरुआत शाम पांच बजे से होगी, जो रात के 9.30 बजे चलेगी. मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर से अंतरराष्ट्रीय सुसमाचार प्रचारक डॉ. आचार्य विकास मसीह और आराधना गायक पास्टर विलियम मसीह उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी सीएनआई चर्च के पुरोहित डेविड ने दी.
सभा का उद्देश्य – ख्रिस्त विश्वासी परमेश्वर के वचनों को जानें और अनुसरण करें
पुरोहित डेविड ने बताया कि आत्मिक जागृति सभा का उद्देश्य ख्रिस्त विश्वासियों को ईसा मसीह के आध्यात्मिक जीवन को आगे बढ़ाने में मदद करना है. लोग परमेश्वर के वचनों को जानें, उनका अनुसरण करें और यीशु के आज्ञाओं का पालन करें, यह भी इस सभा का उद्देश्य है.
मसीही विश्वासियों को दिया शिक्षा और आध्यात्म का ज्ञान
डेविड ने बताया कि इस सभा के जरिये मसीही समुदाय के सदस्यों को प्रेम और करुणा के साथ व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. यह सभा उन्हें सही निर्णय लेने, विश्वास और ईमानदारी के साथ व्यवहार करने की सीख देगी. इससे शिक्षा और आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
एक अच्छे चरवाहे के गुणों को किया जायेगा साझा
पुरोहित ने कहा कि एक अच्छा चरवाहा प्रार्थना और उपदेश के माध्यम से समुदाय के सदस्यों को प्रेरित करेगा, जिससे भी मसीही को एक मंच पर लाने में मदद मिलेगा. इससे मसीही विश्वासियों के बीच आध्यात्मिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. इस कार्यक्रम में बाइबिल के अनुसार एक अच्छे चरवाहे के गुणों को साझा किया जायेगा, ताकि अनुयायियों को प्रेम, करुणा और मार्गदर्शन मिल सके.