Ranchi: आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर झारखंड में आईएएस अधिकारियों की कमी पर चिंता जताई है. पत्र में उन्होंने बताया कि झारखंड में 224 आईएएस स्वीकृत पद हैं. लेकिन इस समय केवल 177 आईएएस अफसर कार्यरत हैं. 14 झारखंड कैडर के आईएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इस वर्ष मुख्य सचिव समेत 14 आईएएस अफसर सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जिससे राज्य में आईएएस अधिकारियों की संख्या और कम हो जाएगी.
नायक ने कहा कि राज्य आईएएस अधिकारियों की कमी का सामना कर रहा है. इस कारण एक आईएएस अफसर को पांच-पांच विभाग सौंपे जा रहे हैं, जिससे राज्य में अराजकता का माहौल बन गया है. आईएएस अफसर अपने महत्वपूर्ण विभागों के साथ लोगों को न्याय नहीं दे पा रहे हैं और विभागों को उचित समय नहीं दे पा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप राज्य में जन विकास कार्यों का सफल संचालन नहीं हो पा रहा है और राज्य का विकास कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया है.
इसे भी पढ़ें –चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का मामला, नये कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली