Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों ने ’रांची एक्वेरियम‘ और ’बटरफ्लाई पार्क’ की शैक्षणिक यात्रा की. इस यात्रा ने छात्रों को एक संवादात्मक वातावरण में सतत विकास लक्ष्यों के साथ समुद्री जैव विविधता, पारिस्थितिकी तंत्र और संरक्षण प्रयासों का पता लगाने का अवसर प्रदान किया. बच्चों ने कई तरह की जलचर प्रजातियों को देखा और रंग-बिरंगी तितलियों की खूबसूरती का आनंद लिया. यह यात्रा न केवल उनके लिए सीखने का मौका बनी, बल्कि मनोरंजक भी रही.
इससे छात्रों को प्राकृतिक संतुलन को बेहतर समझने और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका को समझने में मदद मिली. प्राचार्या परमजीत कौर ने बताया कि ऐसी यात्राएं बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. इससे वे किताबों में पढ़ी चीजों को वास्तविक रूप से देख और समझ पाते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के अनुभव बच्चों की जिज्ञासा, ध्यान देने की क्षमता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें – विदेश मामलों की स्थायी समिति की बैठक, शशि थरूर ने कहा, पीएम की अमेरिका यात्रा पर हुई चर्चा, विदेश सचिव से अच्छी ब्रीफिंग मिली
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3