Patna : पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया, जबकि एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह घटना गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र स्थित बुधनी बाजार में हुई.
बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे अपराधी
जानकारी के अनुसार, एसएसपी आनंद कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और वहाँ छापेमारी करने पहुंची तो अपराधी छत के रास्ते भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस को पीछा करते देख अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
तीन अपराधियों की तलाश में पुलिस
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक अपराधी के पैर में दो गोलियां लगीं और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, एक अन्य अपराधी को भी पकड़ लिया गया. इसके अलावा, तीन अपराधी मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
गिरफ़्तार हुए अपराधियों का पूर्व से है आपराधिक इतिहास
एसएसपी आनंद कुमार के अनुसार, पुलिस की गोली लगने से घायल हुए अपराधी का नाम धर्मेंद्र पासवान उर्फ प्रियांशु पासवान है. वह गुरारू थाना के सकल बीघा गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ पूर्व से अपराधी कांड दर्ज है. वहीं, गिरफ्तार हुए अपराधी का नाम अमन पासवान है. वह बहेरा थाना क्षेत्र का निवासी है. इसके खिलाफ भी पहले से मामले दर्ज हैं.