NewDelhi : शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रेखा गुप्ता के साथ छह मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराकर विधायक बनने वाले परवेश साहिब सिंह (प्रवेश वर्मा) भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी आज मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह | परवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। pic.twitter.com/MANRYgcdpv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
पीएम, 20 राज्यों के सीएम के अलावा फिल्मी सितारे और उद्योगपति भी करेंगे शिरकत
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, सभी केंद्रीय मंत्री, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, भाजपा और एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और और उपमुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. इस समारोह में दिल्ली चुनाव में प्रचार करने वाले अन्य राज्यों के भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके अलावा 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे और उद्योगपति मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कुछ और खास मेहमान भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. इनमें झुग्गी बस्ती के अध्यक्ष, महिला/पुरुष ऑटो ड्राइवर, कैब ड्राइवर और दिल्ली के किसान नेताओं के नाम शामिल है.
यह चमत्कार जैसा लगता है : रेखा गुप्ता
इधर दिल्ली के रामलीला मैदान के बाहर आज सुबह से भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि एक चमत्कार है. बहनों के जीवन में एक नया अध्याय है. आज यदि रेखा प्रदेश की मुख्यमंत्री बन कर काम कर सकती है तो मुझे लगता है हर बहन के लिए रास्ते हैं. हमने दिल्ली से जो वादे किए हैं उसे पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी. जिसने भी भ्रष्टाचार किया है उसे एक-एक रुपए का हिसाब देना होगा.
साधारण परिवार से आने वाली बेटी पर भरोसा जताने के लिए पीएम का धन्यवाद
रेखा गुप्ता ने कहा कि मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं पीएम मोदी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझ जैसी साधारण परिवार से आने वाली बेटी पर भरोसा जताया. मैं अपनी पूरी क्षमता, ताकत और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी को निभाऊंगी…मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा किये गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी के रूप में काम करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनूंगी. हमने जनता से जो-जो वादे किए हैं उसे पूरा किया जाएगा.
#WATCH दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "एक चमत्कार है। बहनों के जीवन में एक नया अध्याय है। आज यदि रेखा प्रदेश की मुख्यमंत्री बन कर काम कर सकती है तो मुझे लगता है हर बहन के लिए रास्ते हैं। हमने दिल्ली से जो वादे किए हैं उसे पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी… जिसने… pic.twitter.com/9i6sw4r3pU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी. यह चमत्कार जैसा लगता है. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पार्टी ने हमें इतना सम्मान दिया है.
#WATCH दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने कहा, "…हमने कभी नहीं सोचा था कि वह (रेखा गुप्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी। यह चमत्कार जैसा लगता है… यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पार्टी ने हमें इतना सम्मान दिया है…" pic.twitter.com/WjGaeVFiJI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
जनादेश के जरिये से अरविंद केजरीवाल को सजा सुनायी
दिल्ली के मंत्री के रूप में आज शपथ लेने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर कपिल मिश्रा ने कहा कि ये दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. रेखा जी के नेतृत्व में भाजपा की नई सरकार बन रही है. हम सब मिल कर पीएम मोदी के विजन को दिल्ली में लागू करेंगे. कहा कि अरविंद केजरीवाल मे दिल्ली वालों के साथ छल किया था. जनादेश के माध्यम से लोगों ने उसकी सजा दी है.
#WATCH दिल्ली के मनोनीत मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "हम सब मिल कर पीएम मोदी के विजन को दिल्ली में लागू करेंगे। उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) दिल्ली वालों के साथ छल किया था जनादेश के माध्यम से लोगों ने उसकी सजा दी है…" https://t.co/NEIoFIBzKv pic.twitter.com/gQco8qm87m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से आप उम्मीदवार बंदना को 30 हजार वोटों से हराया
रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से भी जुड़ी रही हैं. रेखा गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) में अध्यक्ष और महासचिव पद का चुनाव भी जीता है. वह तीन बार दिल्ली नगर निगम में पार्षद रही हैं. इसके अलावा साउथ दिल्ली (SDMC) की मेयर भी रह चुकी हैं. जान लें कि रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से आप की उम्मीदवार बंदना कुमारी को 30 हजार वोटों से मात दी थी.
प्रवेश वर्मा का राजनीतिक सफर
47 वर्षीय प्रवेश वर्मा जाट समुदाय से हैं और हाल ही में नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 4,089 वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीते हैं. उनका राजनीतिक करियर 2013 में मेहरौली सीट से विधानसभा सदस्य बनने के साथ शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, आम आदमी पार्टी के नरिंदर सिंह सेजवाल को 4,564 वोटों से हराया था.
प्रवेश वर्मा ने 2014 और 2019 में साउथ दिल्ली से सांसद पद पर भी कार्य किया, जहां उनकी जीत का अंतर क्रमशः 2,68,000 और 5,78,000 वोट रहा. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और फिर एमबीए किया. उनकी पत्नी, स्वाति सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की बेटी हैं. बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े, वर्मा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी सक्रिय भूमिका निभाई है.
सिख समुदाय के नेता हैं मनजिंदर सिंह सिरसा
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डेन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला को 18,190 वोटों के अंतर से हराकर विधानसभा में अपनी जगह बनाई. सिरसा, जो दिल्ली के प्रमुख सिख नेताओं में से एक माने जाते हैं, पहले शिरोमणि अकाली दल में थे और दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
उन्होंने 2013 और 2015 में इसी सीट से विधायक बने, लेकिन 2020 में हार का सामना करना पड़ा. 2021 में बीजेपी जॉइन करने के बाद सिरसा ने राजनीतिक परिदृश्य में फिर से प्रवेश किया. सिरसा का चुनावी सफर 2007 में एमसीडी चुनावों से शुरू हुआ, जहां वह पंजाबी बाग वार्ड से पार्षद बने. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज से बीए (ऑनर्स) में दाखिला लिया, लेकिन पढ़ाई छोड़कर रियल इस्टेट के व्यवसाय में जुट गये.