Ranchi : झारखंड जगुआर का 17 वां स्थापना दिवस कल यानि 21 फरवरी को मनाया जाएगा. टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर के कैंप में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी अनुराग गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
जगुआर नेनक्सल आउटफिट्स के खिलाफ बेहतर काम किया है. 2008 में स्थापना के बाद से अब तक झारखंड जगुआर ने नक्सलवादी संगठनों के खिलाफ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. 17 वर्षों में, जगुआर के कर्मियों ने जिला पुलिस के साथ मिलकर नक्सल आउटफिट्स के खिलाफ बेहतर काम किया है.
आंध्र प्रदेश के ग्रे हाउंड की तर्ज पर स्थापित, झारखंड जगुआर का गठन 2008 में किया गया था और 2009 में इसने 40 असाल्ट ग्रुप का गठन किया था.