NewDelhi : कांग्रेस सासंद राहुल गांधी आज दो दिन के दौरे पर रायबरेली पहुंचे. राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग होते हुए रायबरेली पहुंचे. यहां पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने बछरावां में कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
आप सभी कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस की सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
आपकी शक्ति और संकल्प के साथ ही हम देश में अन्याय को… pic.twitter.com/EpeF2batbX
— Congress (@INCIndia) February 20, 2025
खबरों के अनुसार वह अपने लोकसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राहुल गांधी ने रायबरेली के बछरावां में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कहा कि भाजपा ने जीएसटी और नोटबंदी कर देश में बेरोजगारी बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ईमानदारी से काम करे तो करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है.
हम देश में अन्याय को हराकर न्याय की स्थापना करेंगे
राहुल गांधी ने कहा, आप सभी कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस की सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. आपकी शक्ति और संकल्प के साथ ही हम देश में अन्याय को हराकर न्याय की स्थापना करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी 5 नवंबर, 2024 को रायबरेली आये थे. यहां से सांसद चुने जाने के बाद राहुल का रायबरेली का 6ठा दौरा है. कांग्रेस सूत्रों की मानें को वह महाकुंभ भी जा सकते हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें