Ranchi: रांची के राहे प्रखंड के नावाडीह में सामुदायिक अस्पताल का निर्माण होना है. अस्पताल निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2023 में मिली थी. लेकिन अब तक अस्पताल का निर्माण शुरु नहीं हो सका है. क्योंकि अस्पताल के लिए जमीन ही उपलब्ध नहीं कराया गया. भवन निर्माण निगम ने इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है.
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने 17 फरवरी को इसे लेकर रांची के डीसी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने रांची के डीसी को निर्देश दिया है कि अस्पताल निर्माण के लिए 2.5 एकड़ जमीन तत्काल उपलब्ध कराएं. ताकि अस्पताल का निर्माण कराया जा सके.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में अस्पताल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. पिछले दिनों रांची के जनता दरबार में भी राहे के लोगों ने अधिकारियों से मिलकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, 22 जवान बनेंगे सुरक्षा कवच