Ranchi : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के राजू 21 फरवरी से झारखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी के साथ झारखंड की नब्ज टटोलेंगे. वह 25 फरवरी तक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और राज्य के दर्जन भर से ज्यादा जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के दौरे का शिड्यूल :
21 फरवरी : कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात – प्रदेश प्रभारी के राजू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन सशक्तीकरण पर विचार-विमर्श करेंगे.
22 फरवरी: चाईबासा में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक – वह चाईबासा, सरायकेला और जमशेदपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठन की अद्यतन स्थिति से अवगत होंगे.
23 फरवरी : बोर्ड-निगम के अध्यक्षों के साथ बैठक – प्रदेश प्रभारी के राजू बोर्ड-निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह पार्टी के मंत्रियों व विधायकों के साथ वन टू वन मिलेंगे और संगठन का फीडबैक लेंगे.