Ranchi: केंद्रीय बजट में वैकल्पिक प्रस्तावों को शामिल किए जाने की मांगों को लेकर वामदलों ने राजभवन मार्च किया. झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्रीय बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए.
इसे भी पढ़ें –हाईकोर्ट जजों के खिलाफ लोकपाल जांच पर सुप्रीम कोर्ट की रोक,केंद्र सरकार, लोकपाल रजिस्ट्रार को नोटिस
क्या है वामदलों की मांगें
वामदलों ने केंद्रीय बजट में आठ प्रस्तावों को जोड़े जाने की मांग की है, जिनमें देश के 200 ख़रबपतियों पर 4 फीसदी टैक्स लगाने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण रोकने और मनरेगा के बजट में 50 फीसद की वृद्धि करने जैसी मांगें शामिल हैं.
रांची में वामदलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों से जुलूस निकाल कर राजभवन तक मार्च किया. इस मौके पर आयोजित सभा को माकपा के सुखनाथ लोहरा, भाकपा के संतोष कुमार रजक, माले के त्रिलोकी नाथ और फारवर्ड ब्लाक के अरुण मंडल ने संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें –JAC बोर्ड : 10वीं की साइंस परीक्षा का पेपर लीक, रद्द हो सकती है परीक्षा