रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर देश की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
Raebareli : राहुल गांधी ने कहा कि देश का हर दलित आंबेडकर है. डॉ. आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से दलितों को शक्ति दी है. देश की हजारों साल की संस्कृति और महापुरुषों के विचार देश के संविधान में हैं. राहुल गांधी अपने रायबरेली दौरे के पहले दिन आज गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं, दलित छात्र, युवाओं और महिलाओं से बात कर रहे थे.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर देश की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
📍 उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/AMG0mYP06l
— Congress (@INCIndia) February 20, 2025
#WATCH | UP | Congress MP from Rae Bareli, Rahul Gandhi unveils the statue of Rana Beni Madhav Singh in his parliamentary constituency pic.twitter.com/0xn9wj8MWl
— ANI (@ANI) February 20, 2025
#WATCH | Congress MP & LoP Rahul Gandhi interacts with students in his parliamentary constituency of Rae Bareli in Uttar Pradesh pic.twitter.com/nT74y0a1Cj
— ANI (@ANI) February 20, 2025
सपा, बसपा और कांग्रेस एक साथ आतीं, तो भाजपा कभी नहीं जीत सकती थी
राहुल गांधी के सामने एक युवा छात्र ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की तारीफ करते हुए कहा, कांशीराम ने दलितों के लिए काम किया. मायावती ने उनके काम को आगे बढ़ाया. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं भी मानता हूं कांशीराम से नींव रखी.
बहनजी(मायावती) ने काम किया. मैं भी मानता हूं. लेकिन आजकल बहन जी ठीक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं? राहुल गांधी ने कहा, हम चाहते थे बहन जी भाजपा के विरोध में हमारे साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़े. मगर उन्होंने हमारे साथ मिलकर नहीं लड़ा. अगर सपा, बसपा और कांग्रेस एक साथ आतीं, तो भाजपा कभी नहीं जीत सकती थी.
दलितों के साथ जो हजारों साल में अन्याय और भेदभाव हुआ है
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कहा कि दलितों के साथ जो हजारों साल में अन्याय और भेदभाव हुआ है डॉ. आंबेडकर ने उसे ध्यान में रखकर संविधान बनाया है.
इस क्रम में उन्होंने यूपी की योगी सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. यूपी में विकास कार्यों की कमी पर चिंता जताई. योगी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर हमलावर होते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि बजट को साल दर साल फोटोकॉपी कर प्रस्तुत किया जा रहा है.
संविधान की आवाज दबायी जा रही है
उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान की आवाज दबायी जा रही है. कहा कि देश में दलितों की आबादी 15 प्रतिशत है, लेकिन इस आबादी के अनुपात में देश की टॉप कंपनियों के मालिक और सीईओ दलित समाज से नहीं हैं. राहुल गांधी ने दलित समाज के लोगों से कहा, संविधान आपको बराबरी का अधिकार देता है और अब इसे ही खत्म करने की साजिश रची जा रही है. देश के संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है.
इससे पहले राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में राणा बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर देश की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3