Basant Munda
Ranchi : 45 मिनट तक हुई बे मौसम बारिश को रांची का एदलहातु रोड नहीं संभाल पा रहा है. वार्ड नंबर दो और तीन में मिलाकर लगभग दस हजार की आबादी इन दिनों काफी परेशानियों का सामना कर रही है. क्योंकि जब बारिश होती है तो कीचड़ का सामना करना पड़ता है, और जब धूप निकलता है तो धूल के कणों से परेशानी होती है.सीवरेज ड्रेनेज के नाम पर पक्की सड़क को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है. पाइप बिछाने के लिए बीस दिन पहले एदलहातु चौक से लेकर दुर्गा मंदिर तक गड्ढे खोदे गए थे. बारिश के कारण सभी गड्ढों में पानी भर गया है और सड़क पूरी तरह से कच्ची सड़कों में तब्दिल हो गई है. लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है.
स्थानीय लोगों सुनायी आपबीती
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीस दिन पहले पाइप बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गए थे. लेकिन पाइप बिछाने के बाद भी सही तरीके से मिट्टी नहीं डाली गई है. लगभग दो किलोमीटर तक सड़क का हाल बेहाल है. लोग पैदल चलने में भी परेशानी महसूस कर रहे हैं और गाड़ी चलाते वक्त चक्का फंसने का डर लगा रहता है.स्थानीय निवासी राजीव कुमार ने बताया, जब बारिश नहीं हुई थी, तब वाहनों के चक्कों से लाल रंग का धूल हवा में उड़ता रहता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है. पानी का छिड़काव कभी नहीं किया जाता है. रात के समय इस रोड पर चलना और भी कठिन हो जाता है. बारिश के बाद तो पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दिल हो गया है.स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने कहा कि, बारिश के बाद इस रोड पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है. नाली का पानी भी रोड पर बहने लगा है. बच्चों को स्कूल छोड़ने में भी काफी परेशानी हो रही है. चप्पल पहनकर भी रोड पर चलना मुश्किल हो गया है. गड्ढों में जमा पानी में लोग फिसलकर गिरने का डर महसूस कर रहे हैं. दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है. मिट्टी गीली हो जाने के कारण रास्ता पूरी तरह से कीचड़ से भर गया है.