Ranchi: देवघर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 450 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली है. इस विस्तार में नया टर्मिनल और चार एरोब्रिज शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें –बे मौसम बारिश ही संभाल नहीं पा रही रांची तो बरसात में क्या होगा?
नया टर्मिनल और एरोब्रिज
नया टर्मिनल पुराने टर्मिनल के बगल में, पूर्वी क्षेत्र में बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
विस्तार के बाद एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी
इस विस्तार के बाद एयरपोर्ट की क्षमता प्रति वर्ष एक लाख यात्रियों से बढ़कर पांच लाख यात्रियों तक पहुंच जाएगी. इसके साथ ही देवघर एयरपोर्ट से रात्रि विमान सेवा भी शुरू होने की संभावना है.
गोड्डा सांसद की पहल पर तैयार हुआ प्रस्ताव
यह प्रस्ताव गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की पहल पर तैयार हुआ. जुलाई में एक बुजुर्ग यात्री द्वारा बनाए गए वीडियो को सांसद ने ध्यान से देखा, जिसमें एयरपोर्ट पर सीट की कमी के कारण कई बुजुर्ग यात्री खड़े होकर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें –न बिजली बिल हो रहा जेनरेट, उपभोक्ताओं के छूट रहे पसीने, बिलिंग, विज्ञापन से लेकर स्थापना मद में खर्च होता है 302 करोड़