Bihar : गया में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है.एसएसबी की 29वीं वाहिनी और धनगाई पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात नक्सली सुरेश सिंह भोक्ता उर्फ लोहा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. यह नक्सली लंबे समय से फरार था और इस पर एक लाख का इनाम घोषित था.
एसएसबी कमांडेंट को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार, एसएसबी के 29वीं वाहिनी के कमांडेंट हरे कृष्णा गुप्ता को सुरेश सिंह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसएसबी की टीम और धनगाई पुलिस ने मिलकर छापेमारी की योजना बनाई. टीम ने छापेमारी धनगाई थाना क्षेत्र के तिलेटांड़ इलाके में छापेमारी की और एक लाख के इनामी नक्सली सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे धनगाई थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि सुरेश सिंह पर मगध क्षेत्र में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.