NewDelhi : पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों का विकास बहुत महत्वपूर्ण है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में नेताओं का विकास भी बहुत महत्वपूर्ण है. सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव की स्थापना विकसित भारत की यात्रा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज शुक्रवार को भारत मंडपम में सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव (SOUL Leadership Conclave) के पहले संस्करण का उद्घाटन किया.
#WATCH | Delhi: At the SOUL Leadership Conclave, Prime Minister Narendra Modi says, “Today is the birthday of the King of Bhutan and we have inaugurated the first edition of the School of Ultimate Leadership (SOUL), it is a very good coincidence… I see a very bright future for… pic.twitter.com/xYP7RoY1yE
— ANI (@ANI) February 21, 2025
#WATCH | Delhi: On the first edition of the SOUL Leadership Conclave, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, “Today, there are a lot of aspirations in the country. The youth of the country really wants to achieve the goal which our Prime Minister has set for all of us, the goal of… pic.twitter.com/t15OoGNX6A
— ANI (@ANI) February 21, 2025
पीएम ने आयोजन को हृदय के करीब करार दिया, स्वामी विवेकानंद का जिक्र किया
पीएम ने इस आयोजन को हृदय के करीब करार दिया. कहा कि व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण, जन से जगत हमारा लक्ष्य है. किसी भी ऊंचाई को पाना है, तो आरंभ जन से ही शुरू होता है. हर क्षेत्र में बेहतरीन नेतृत्व का विकास बहुत जरूरी है यहसमय की मांग है. सोल की स्थापना विकसित भारत की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है. पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र किया. कहा कि एक बार स्वामी ने कहा था कि मुझे 100 ऊर्जावान युवा पुरुष और महिलाएं दीजिए, मैं भारत को बदल दूंगा.
विवेकानंद जी ने गुलामी से मुक्त और परिवर्तित भारत की कल्पना की थी. उनका मानना था कि मजबूत नेताओं का पोषण कर वह न केवल भारत को स्वतंत्र करा सकते हैं बल्कि इसे दुनिया में नंबर एक स्थान पर भी पहुंचा सकते हैं.
हर भारतीय 21वीं सदी के विकसित भारत के लिए दिन-रात काम कर रहा है
पीएम ने कहा, हमें इसी दृष्टिकोण को अपनाते हुए उनके आदर्शों के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. आज हर भारतीय 21वीं सदी के विकसित भारत के लिए दिन-रात काम कर रहा है. 140 करोड़ के देश में हर सेक्टर में, जीवन के हर पहलू में हमें उत्तम से उत्तम नेतृत्व की आवश्यकता है. पीएम मोदी ने कहा, प्रगति का लक्ष्य रखने वाले किसी भी देश को प्राकृतिक संसाधनों के साथ मानव संसाधनों की भी आवश्यकता होती है.
हमें 21वीं सदी में हमें ऐसे संसाधनों की आवश्यकता है जो नवाचार और कौशल को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सकें. हर क्षेत्र में कौशल की आवश्यकता होती है और नेतृत्व विकास कोई अपवाद नहीं है.
भूटान के पीएम ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी मेरे बड़े भाई हैं
कार्यक्रम में मौजूद भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी मेरे बड़े भाई हैं, जब भी मुझे उनसे मिलने का अवसर मिलता है, मैं खुशी से अभिभूत हो जाता हूं. मुझे एक लोक सेवक के रूप में और भी अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है. कहा कि सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग की उपज है. यह प्रामाणिक नेताओं को आगे करने और उन्हें भारत के महान गणराज्य की सेवा करने के लिए सशक्त बनाने की पीएम की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
हम सभी के लिए निर्धारित किया गया है विकसित भारत का लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव को लेकर कहा, आज देश में बहुत सारी आकांक्षाएं हैं. देश का युवा वास्तव में उस लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है जो हमारे प्रधानमंत्री ने हम सभी के लिए निर्धारित किया है, विकसित भारत का लक्ष्य. कहा कि यहां कुछ दिनों के लिए जो सत्र आयोजित किये गये हैं वे ऐसे सत्र हैं जिनमें युवा उद्योग, सरकार, राजनीतिक पक्ष, शिक्षा जगत के मौजूदा नेताओं के साथ जुड़ सकते हैं ताकि वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी के बीच जुड़ाव हो सके.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3