Latehar : जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले को स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने गंभीर बताया है. स्थानीय परिषदन में बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि यह मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होने इसे सरकार की लापरवाही बताया और कहा कि सरकार इसे रोकने की दिशा में फेल है.
झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रकाश राम ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार पर लिप्त है. छात्रों के हितों से सरकार को कोई सरोकार नहीं है. यह सरकार कभी भी प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर नहीं ले पायी और कभी ली भी तो परीक्षा रद्द हो गयी.
दिल्ली में एक महिला को मुख्यमंत्री बनाये जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि भाजपा हमेशा से महिलाओं को सम्मान देते आयी है. दिल्ली में एक महिला को मुख्यमंत्री बनाना पूरे देश की महिलाओं का सम्मान है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण देने की बात की है, यह उसकी एक बेहतर शुरूआत है.