Patna: बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ महागठबंधन एनडीए पर हमलावर है तो दूसरी तरफ एनडीए भी हमलावर है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बस सपने देखते रहें, लेकिन मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं. ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह तक पता नहीं कि अपराध क्या होता है.
कहा कि सिर्फ आंकड़े जारी करने से कुछ नहीं होता. तेजस्वी यादव को जरा अपने पिता के समय को याद कर लेना चाहिए. तब क्या होता था. अपहरण के पैसे कहां जाते थे. यह भी याद कर लीजिए. मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन हकीकत यही है कि आप मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. आपको पहले ज्ञान और अनुभव प्राप्त कर लेना चाहिए.
तेजस्वी यादव द्वारा ‘प्रगति यात्रा’ को ‘दुर्गति यात्रा’ कहे जाने पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता ने कभी कोई काम नहीं किया, इसलिए उन्हें प्रगति का मतलब ही नहीं पता. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर जिले में जाकर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं और जो भी काम अधूरे हैं, उन्हें पूरा कर रहे हैं. यही असली प्रगति यात्रा है. जनता इसका पुरजोर तरीके से स्वागत भी कर रही है.
इसे भी पढ़ें – Soul Leadership Conclave : पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों-नेताओं का विकास महत्वपूर्ण
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3