NewDelhi : 100 वर्ष पहले देश में जिस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बीज बोया गया था, वह आज एक वट वृक्ष के रूप में भारत की महान संस्कृति को नयी पीढ़ी तक पहुंचा रहा है. पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को विज्ञान भवन में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन कर यह बात कही. पीएम मोदी ने कहा, यह उनका सौभाग्य है कि उनके जैसे लाखों लोगों को आरएसएस ने देश के लिए जीने की प्रेरणा दी है.
“Because of Sangh I connected with Marathi language and culture”: PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/mLj0hLzSfR#PMModi #MarathiLanguage #Sangh pic.twitter.com/VQGKIbBFPO
— ANI Digital (@ani_digital) February 21, 2025
#WATCH | Delhi: During the inauguration of the 98th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan, Prime Minister Narendra Modi says “In 2027, the tradition of the Sahitya Sammelan will complete one hundred and fifty years, and the hundredth Sammelan will be held. I would like you to… pic.twitter.com/XFDG2PQVdg
— ANI (@ANI) February 21, 2025
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi and NCP chief Sharad Pawar at the inauguration of the 98th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan.
(Source: DD News) pic.twitter.com/W2TJpqyeqv
— ANI (@ANI) February 21, 2025
आरएसएस के कारण मराठी भाषा जुड़ने का सौभाग्य मिला
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मराठी भाषा की तारीफ करते हुए इसे अमृत से भी बढ़कर मीठी भाषा करार दिया. पीएम ने कहा, आरएसएस के कारण ही उन्हें मराठी भाषा और मराठी परंपरा से जुड़ने का भी सौभाग्य मिला है. कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूर्ण हुए हैं. यह अहिल्याबाई होल्कर की जयंती का 300वां वर्ष भी है.
पीएम ने कहा, हम गर्व करे कि महाराष्ट्र की धरती पर मराठी भाषी एक महापुरुष ने 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बीज बोया था. आज यह वट वृक्ष के रूप में अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. वेद से विवेकानंद तक भारत की महान परंपरा और संस्कृति को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का एक संस्कार यज्ञ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 100 वर्षों से चला रहा है.
कार्यक्रम में पीएम मोदी शरद पवार का सहारा बने
कार्यक्रम में एनसीपी (पवार गुट) चीफ शरद पवार सहित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. पीएम मोदी और शरद पवार अगल-बगल बैठे थे. कार्यक्रम की शुरुआत में दीपक प्रज्वलित किया गया. पीएम ने श्री पवार को आगे बुलाकर साथ में दीपक जलाया. इस दौरान भी लोगों की खूब तालियां बजीं.यह देखकर फडणवीस भी मुस्कुराते हुए नजर आये. कार्यक्रम में पीएम मोदी शरद पवार का सहारा भी बने. उन्होंने अपने हाथों से कुर्सी को पकड़कर शरद पवार को उस पर बैठाया. प्रधानमंत्री ने बोतल खोलकर गिलास में पानी निकालकर शरद पवार को ऑफर किया. यह देख कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाई
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3