Bihar: बिहार के शिवहर जिले के नयागांव में बिजली विभाग के एक बकाये बिल ने एक व्यक्ति की जान ले ली. 50 वर्षीय जीतू राम को जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने 27,000 रुपए का बकाया बिल थमाया और उसे तुरंत जमा करना होगा. यह बात सुनकर वो हतप्रभ रह गये. इसके बाद उनके सीने में दर्द होने लगा और वो बेहोश होकर गिर पड़े.
परिवार और आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे लेकिन तब तक उनकी हो गई. डॉक्टर्स के अनुसार, जीतू राम को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हुई.
इधर घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग की मनमानी वसूली पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
सूचना मिलने के बाद श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक आवेदन नहीं मिला है, लेकिन आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.