Palamu : पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के राजखेता जंगल में बीते 18 फरवरी को दो लोगों की हत्या मामले में पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सवाल खड़े किये हैं. विधायक ने इस हत्या को अफीम की खेती के बढ़ते वर्चस्व और रंगदारी से जोड़ा है.
विधायक ने चिंता जताते हुए कहा कि मनातू इलाके में इस वर्ष अवैध रूप से 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की अफीम की खेती हुई है. उनका मानना है कि अगर इस समस्या पर जल्द ही नियंत्रण नहीं पाया गया, तो पलामू का क्षेत्र अफगानिस्तान जैसा बन सकता है.
शशिभूषण मेहता ने बताया कि नशा कारोबारी अब केवल खेती तक सीमित नहीं रहे. उन लोगों ने रंगदारी और हत्या जैसी जघन्य वारदातें भी शुरू कर दी हैं, जो कि बेहद चिंताजनक है. विधायक मेहता ने पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.