Palamu : पलामू पुलिस ने टीपीसी कमांडर अनिल भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है. वह पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घासीदास का निवासी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि अनिल इलाके में मौजूद है, जिसके आधार पर पुलिस ने एक सर्च अभियान चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अनिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, पलामू पुलिस 2018 से अनिल भुईयां की खोज में थी. उस पर मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र सहित कई अन्य स्थानों पर नक्सली गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है.