Bihar : राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) के पद पर नई बहाली नहीं की जायेगी. इसके बजाय, विभाग ने पर्यवेक्षकीय स्तर के अधिकारियों को ही बीईओ के रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से नियुक्त करने का आदेश दिया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. इस निर्णय का उद्देश्य राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और प्रशासनिक समन्वय में सुधार लाना है.
जब तक नियमित या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती, पर्यवेक्षकीय अधिकारियों की BEO पद पर होगी नियुक्ति
शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि राज्य के कई जिलों के कुछ प्रखंडों में बीईओ के पद खाली हैं. इन रिक्त पदों के कारण प्रखंड और जिला कार्यालयों के बीच समन्वय में कठिनाई आ रही है. इसको देखते हुए विभाग ने निर्णय लिया है कि वर्तमान में पदस्थ पर्यवेक्षकीय अधिकारियों को वित्तीय अधिकार सहित BEO के रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से नियुक्त किया जायेगा, जब तक कि नियमित या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती.
शिक्षा का प्रशासन, निरीक्षण और भर्ती में सहयोग
बीईओ का मुख्य कार्य ब्लॉक स्तर पर शिक्षा का प्रशासन करना होता है, जिसमें शिक्षा का निरीक्षण, मार्गदर्शन, और नियंत्रण शामिल है. वे शिक्षण सामग्री और सहायक सामग्री प्रदान करने, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में सहयोग करने और जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट देने जैसी जिम्मेदारियां निभाते हैं. हालांकि, पिछले कई वर्षों से इस पद की बहाली रूकी हुई है और अब शिक्षा विभाग का नया आदेश सामने आया है.