Ranchi: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आगमन शुक्रवार शाम विकास भारती के रांची स्थित कार्यालय परिसर में हुआ. इस अवसर पर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया, जबकि विकास भारती के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने झारखंडी अंगवस्त्र और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. इस कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न मुद्दों पर एक खुला संवाद आयोजित किया गया. जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए.
इसमें तकनीकी संस्थानों के शिक्षाविद, जनजातीय चिंतक, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत सिन्हा, डीएसपीएमयू विश्वविद्यालय के कुलपति तपन कुमार शांडिल्य, कई निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति व पूर्व कुलपति, विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित व्यवसायी और अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे. साथ ही, इस अवसर पर वरिष्ठ प्रचारक गुरुशरण जी, अनिल ठाकुर, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, सुदर्शन भगत, महेश पोद्दार, पूर्व विधायक समरी लाल और गंगोत्री कुजूर सहित विभिन्न संगठनों के प्रमुख लोग भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात,आम लोगों से भी मिलीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3