Ranchi: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों व गरीबों के लिए सर्व समावेशी बजट है. महिलाओं के लिए सशक्तिकरण के बढ़ावा देने के लिए यह बजट सहयोगी के रूप में है. मध्यमवर्गीय के लिए पहली बार किसी सरकार ने सोचा है. बच्चों के पोषण के लिए, स्वास्थ के लिए पढ़ाई के लिए ध्यान रखा गया है. अटल टिंकरिग लैब का प्रावधान है. झारखंड के लिए 70,302 करोड़ का रिकॉर्ड बजट दिया गया है.
कहा कि अन्नदाता के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान रखे गए हैं. धन धान्य कृषि योजना, विमा कवरेज दिया गया, कौशल विकास, निवेश और तकनीक के माध्यम से नए रोजगार पैदा किये जायेंगे. कराधान, ऊर्जा क्षेत्र, शहरी विकास, वितीय क्षेत्र नियामक सुधार और खनन का व्यापक छह आयामी दृष्टिकोण पर आधारित है. मध्यमवर्ग के लिए 12 लाख के आय पर कर छूट दे रही है. किफायती आवास प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई गई है. युवाओं को मेक इन इंडिया मेक फ़ॉर द वर्ल्ड के तहत सशक्त बनाएंगे. अनुसूचित जनजातियों के लिए धरती अबा योजना लाया गया है.
महिलाओं के लिए अनुकूल बजट हैः रेखा पाण्डेय
आरती सिंह ने कहा ये बजट महिलाओं की प्रथमिकता देते हुए 5 लाख महिलाओं को उधम से जोड़ने का प्रावधान करना बहुत ही सराहनीय है. इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित दीर्घकालिक विकास को बढ़ाकर विकसित भारत की मजबूत नीव रखने का कार्य किया है. भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो कि पिछली कॉंग्रेस की सरकार में सबसे निचली पायदान से पांचवी पर थी.ये मोदी नीति की सबसे बड़ी उपलब्धि है. रेखा पाण्डेय ने कहा महिलाओं के लिए अनुकूल बजट है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात,आम लोगों से भी मिलीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3