Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन बालू के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने शनिवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सीओ के नेतृत्व में अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. टीम ने पातकुम में अवैध बालू लदे 2 ट्रैक्टर को जब्त कर ईचागढ़ थाना को सुपुर्द कर दिया. खनन विभाग के अधिकारी ने बताया गया कि बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : Chandil : सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक घायल, जमशेदपुर रेफर