लुधियाना के 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Kathara (Bokaro) : बोकारो थर्मल के डीवीसी सेंट्रल मार्केट के आभूषण व्यवसायी अरविंद कुमार ठाकुर के पुत्र अमित कुमार 27 लाख 20 हजार रुपये की ठगी हुई है. बदमाशों ने शराब का कारोबार दिलाने के नाम पर उसने से ठगी की है. इस संबंध में अमित कुमार ने बोकारो थर्मल थाना में लुधियाना के 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि व्यवसायी अमित कुमार के मोबाइल पर 7717300344 नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाली मानसी शर्मा नामक महिला ने खुद को पंजाब के लुधियाना स्थित 13 बैरल शराब कंपनी की एमडी बताया. उसने कहा कि उसकी कंपनी झारखंड में शराब का कारोबार शुरू करना चाहती है. इसके लिए उसने अमित कुमार से लुधियाना आने का आग्रह किया.
कई बार फोन पर बातचीत के बाद अमित कुमार लुधियाना गए और बातचीत को आगे बढ़ाया. मानसी शर्मा और उसके सहयोगियों के कहने पर अमित कुमार ने शराब कारोबार के लिए गोमिया स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से उनके खाते में 27.20 लाख रुपये ट्रांसफर किए. बाद में अमित कुमार को जानकारी मिली कि यह शराब कंपनी फर्जी है और इस गिरोह ने अन्य राज्यों में भी इसी तरह की ठगी की है. बोकारो थर्मल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : कसमार में बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया भूमिपूजन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3