Bihar : पटना में रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार में एक बालू लदे ट्रक ने 12 मजदूरों को लेकर जा रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे पइन (पानी भरे गड्डे) में गिर गयी. इस हादसे में ऑटो में सवार सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो के ऊपर ट्रक गिरने से उसके परखच्चे उड़ गये. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया.
इधर घटना की सूचना पाकर विधायक रेखा देवी मौके पर पहुंचीं और जिलाधिकारी से फोन पर बात की है. उन्होंने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खराट गांव के मजदूर प्रतिदिन की तरह उस दिन भी ट्रेन पकड़कर पटना मजदूरी करने गये थे. रविवार देर रात सभी पटना से मजदूरी करके तरेगना स्टेशन पर उतरे थे. फिर वहां से ऑटो से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच नूरा बाजार के पास पितवांस की ओर से जा रहे बालू लदे ट्रक का एक्सेल टूट गया और वह असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गया. इसके बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में जा गिरे. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में चार डोरी पर गांव के, दो मृतक बेगमचक गांव के और एक मृतक हासाडीह गांव के थे.