Lagatardesk: हुमा कुरैशी ने अपनी फिल्म ‘महारानी’ सीजन 4 का अनाउसमेट किया हैं.हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी दानकारी दी. एक्ट्रेस ने बिहाइंड द सीन से तस्वीर शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक टी- शर्ट एड ब्लैक पैंट में नदर आ रही है .जिसमें ‘महारानी इज बैक’ लिखा हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा – सीजन 4 का समय आ गया है. टीम महारानी वापस आ गई है. यह तस्वीर मेरी प्रोड्यूसर साहिबा डिंपल खरबंदा द्वारा क्लिक किया गया है. प्यारे दर्शकों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद और आभार प्यार.
View this post on Instagram
“>
साथ ही मेकर्स कांगड़ा टॉकीज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- रानी को वापस वहीं लाना जहां उसका राज है. महारानी के सेट पर हुमा का स्वागत.’ पहली तस्वीर में हुमा कुरैशी अपने वैनिटी वैन के पास हाथों से सीजन 4 का साइन देते हुए कैमरे के लिए पोज दिया है. दूसरी तस्वीर में हुमा ‘महारानी’ सीजन 4 की टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
“>
‘महारानी‘ के बारे में
आपको बता दे की महरानी का पहला पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था.जिसमें एक्ट्रेस रानी भारती का रोल प्ले क्या था. रानी भारती एक गृहिणी और बिहार के मुख्यमंत्री भीमा (सोहम शाह) की पत्नी है. रानी को बस अपने घर और अपने पति की परवाह रहती है. वह अपने पति के बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अपना बैग पैक करके वापस गांव जाना चाहती है. हालांकि, उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसका पति उसे अपना उत्तराधिकारी घोषित करता है, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है.
इन फिल्मों और सीरीज में दिखेंगी हुमा
वर्क फ्रंट की बात करें तो हुमा के पास कई शानदार प्रोजेक्ट हैं.वह जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3′ बयान’, और ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ में नजर आने वाली हैं