Ranchi : जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर के भाई छोटू कुजूर की जमानत याचिका पर 27 फरवरी को सुनवाई होगी. इस मामले में अभियोजन गवाही पूरी हो गयी है. अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य के तौर पर एफएसएल की रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की जा चुकी है. साथ ही हत्याकांड का आरोपी मुनावर अफाक अब सरकारी गवाह बन गया है, उसने मुख्य आरोपियों के खिलाफ गवाही दी है.
बता दें कि कमल भूषण की हत्या की 30 मई 2022 को रातू रोड स्थित गैलेक्सी मॉल के पास हुई थी. घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर और उनके बेटा राहुल कुजूर समेत चार आरोपी कोलकता होते दिल्ली भाग गये थे. लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर झारखंड पुलिस को सूचना दी थी.
रांची पुलिस ने 21 अगस्त 2023 को कमल भूषण हत्याकांड के मुख्य आरोपी छोटू कुजूर को गुमला के भरनो से गिरफ्तार किया था. छोटू कुजूर की गिरफ्तारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कमल भूषण हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल और देसी कट्टा मुहैया कराने वाले मंजूर उर्फ मंजूर आलम की भी रातू से गिरफ्तारी हुई थी.