Dilip Kumar
Chandil : ईचागढ़ प्रखंड के पाकुम करकरी नदी पुल के सामने चल रहा नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ मंगलवार को संपन्न हो गया. धुलट व प्रसाद वितरण के बाद कलश विसर्जन कर महायज्ञ का समापन किया गया. सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमेटी की ओर से नौ दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ 16 फरवरी को हुआ था. इसके तहत नौ अलग-अलग मंदिरों में अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन से नौ दिनों तक वातावरण भक्तिमय बना रहा. संकीर्तन में प्रतिदिन दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. सोमवार को रात्रि जागरण में भजन सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नवकुंज स्थल पहुंचे.
नौ दिनों तक चले नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. भजन कलाकारों ने अलग-अलग मंदिरों में अपनी प्रस्तुति दी. सोमवार को रात्रि जगरण में बड़ी संख्या में आम व खास लोग नवकुंज स्थल पहुंचे और हरिनाम का श्रवण किया. इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें : बजट सत्रः राज्यपाल के जरिए असत्य बातें पढ़वाई गईः सीपी सिंह
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3