Dumri (Giridih) : डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के पास मंगलवार को ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान जोभी निवासी बाबूचन किस्कू (21 वर्ष) के रूप में हुई. परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए धनबाद ले गए.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक बाबूचन अपने पिता चुड़का किस्कू व पत्नी को लेकर बाइक से डुमरी से वापस अपने घर जोभी लौट रहा था. इसी दौरान जामतारा ओवरब्रिज के पास उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. उसने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर मोबाइल पर बात करने लगा, जबकि उसके पिता व पत्नी दूर खड़े थे. तभी गिरिडीह की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे युवक को धक्का मारते हुए भाग निकला.
यह भी पढ़ें : चाईबासा: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के डंप को किया ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद