Dhanbad : भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सुरक्षा प्रहरी कर्मचारी संघ ने मंगलवार को सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को आईआईटी-आईएसएम, धनबाद के मुख्य गेट पर धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में व प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना में संघ से जुड़े दर्जनों सुरक्षा प्रहरी शमिल थे. धरना का नेतृत्व गोरख राम व संघ के महामंत्री प्रभात कुमार सिंह कर रहे थे. भारतीय मजदूर संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, मंत्री धर्मजीत चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने धरना में पहुंचकर समर्थन दिया. प्रबंधन व स्थानीय पुलिस ने धरना को विफल करने का काफी प्रयास किया.
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर शीघ्र ही मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा. धरना में मनोज साव, जितेंद्र सिंह, तेजनारायण शर्मा, अरविंद सिंह, इंद्रजीत सिंह, दीपक ओझा, लालजीत भारती, बजरंग शर्मा आदि ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला, लालू परिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का समन, 11 मार्च को पेश होने का आदेश