Lagatardesk : साउथ सुपरस्टार धनुष स्टारर फिल्म कुबेर रिलीज को तैयार है.जो 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी .हाल ही मे मेकर्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है.
Kubera releasing on 20th June ☄️ @dhanushkraja @iamnagarjuna @iamRashmika @sekharkammula @ThisIsDSP @SVCLLP @amigoscreation @jimSarbh @AsianSuniel pic.twitter.com/5YhxN7IwbQ
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) February 27, 2025
“>
फर्स्ट लुक में
फिल्म के नए पोस्टर में धनुष और नागार्जुन आमने-सामने नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों का दमदार लुक नजर आ रहा है. यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में पहली बार शेखर कम्मुला और धनुष की जोड़ी साथ काम कर रही है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है.’कुबेर’ का निर्माण सुनील नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव ने किया है, जबकि फिल्म के सह-निर्माता खुद शेखर कम्मुला हैं. फिल्म के पोस्टर्स में धनुष जहां पूरी दाढ़ी और बढ़े हुए बालों के साथ नए लुक में नजर आ रहे हैं.तो वहीं दूसरी ओर नागार्जुन अक्किनेनी के किरदार में नजर आ रहे है.
स्टार कास्ट
कुबेर में धनुष, रश्मिका और नागार्जुन के साथ दिलीप ताहिल भी खास रोल में हैं. फिल्म को शेखर कम्मुला के साथ एमिगोस क्रिएशन ने प्रोड्यूस किया है वहीं म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है.