Sahibganj : साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर पॉकेटमार गिरोह फिर से एक्टिव हो गया है. यहां प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गुरुवार रात वनांचल एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पॉकेट मार कर मोबाइल निकाल लिया. यात्री शाकिब साहिबगंज के कुलीपाड़ा का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार, शाकिब भागलपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में चढ़ रहा था. जैसे ही वह दरवाजे से अंदर गया, तभी किसी ने उसकी जेब से मोबाइल निकाल लिया. यात्री ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका मोबाइल नहीं मिला. इस बीच, ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी थी.
इधर रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पॉकेट मारी की सूचना मिली है. लेकिन अभी तक यात्री ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.