Ramgarh: चितरपुर प्रखंड के बोरोबिंग अंतर्गत हनुमान मंदिर परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक मेघनाथ महतो की अध्यक्षता में की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया हर साल की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पूजा धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. साथ ही अष्टमी की रात्रि भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बनारस के कलाकारों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी. साथ ही मंदिर में रंग रोगन का भी प्रस्ताव हुआ.
इस दौरान रामनवमी पूजा का अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, सचिव देवलाल कुमार, उपाध्यक्ष विश्वजीत मुंडा, सह सचिव विक्रम चौधरी, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार व उप कोषाध्यक्ष दीपक दांगी को चुना गया. वहीं संरक्षक मेघनाथ महतो, बालदेव महतो, अजय कुमार, मोहर लाल महतो, रोहित महतो, महावीर महतो व मंदिर पुजारी प्रेम कुमार को चुना गया. जबकि कार्यकारणी सदस्यों में ललन कुमार, राजेश कुमार, हंसराज कुमार, हुकुम लाल महतो, प्रेम चन्द्र कर माली, अशोक कुमार, ब्रजेश दांगी, भीमलाल महतो, काली चौधरी, संदीप कुमार, गिरधारी कुमार, पिन्टू कुमार, अनुप कुमार, चमन महतो, मिथलेश महतो, दिपचन्द कुमार, रवि कुमार चुना गया. बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश चौधरी ने किया.
इसे भी पढ़ें – यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3