- झारखंड पुलिस मुख्यालय में प्रोटोकॉल अनुभाग की स्थापना की गयी
Ranchi : दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और वीवीआईपी व्यक्तियों को अब आवश्यक व्यवस्था के लिए झारखंड पुलिस के अधिकारियों से पैरवी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस संबंध में डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में एक प्रोटोकॉल अनुभाग बनाया गया है, जिसमें दो पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
पहले आवश्यक व्यवस्था के लिए लगानी पड़ती थी नेताओं और अधिकारियों से पैरवी
प्रोटोकॉल अनुभाग का संपर्क नंबर भी जारी किया गया है, जो 9334416693 है. इस पर कॉल करने पर आपको आवश्यक व्यवस्था मिल जायेगी. पहले आम तौर पर देखा जाता था कि अन्य राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी या वीवीआईपी झारखंड आते थे, तो उन्हें अपने जानकार नेताओं या पुलिस अधिकारियों से पैरवी लगानी पड़ती थी. लेकिन अब प्रोटोकॉल अनुभाग से संपर्क करने पर, आप जिस जिल में जायेंगे, प्रोटोकॉल अनुभाग के पुलिस पदाधिकारी वहां के संबंधित पुलिस अधिकारी से बात करके आवश्यक व्यवस्था का इंतजाम करेंगे.