Patna: बिहार विधानसभा में सोमवार को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया. वर्ष 2025-26 के बजट में पिछले वर्ष के मुकाबले कई नई बातें हैं. सम्राट चौधरनी ने कहा कि केंद्र के साथ मिलकर राज्य का विकास किया जा रहा है. बिहार को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार. नीतीश के नेतृत्व में सरकार ने तेजी से विकास किया है. कहा कि मौजूदा वर्ष से अगले साल का बजट 38 हजार करोड़ अधिक है.
नगर निकाय के लिए 2160 करोड़ रुपए प्रस्तावित
सम्राट ने कहा कि इस वर्ष के बजट में पंचायती राज निकाय के लिए 4012 करोड़ रुपए प्रस्तावित है. जबकि नगर निकाय के लिए 2160 करोड़ रुपया प्रस्तावित है. बता दें कि बजट पेश करने के पहले सम्राट चौधरी अपने घर के देवस्थल पर बजट की प्रति समर्पित की और पूजा की. उन्होंने बजट पेश करते हुए केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया. जिसे सभी ने ध्यान से सुना.
आर्थिक सेवा में 25,262 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
वहीं वित्तीय अनुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि राजकोषीय घाटा निर्धारित सीमा से 3 प्रतिशत से नीचे है. इसके साथ ही इस वर्ष के लिए आर्थिक सेवा में 25 हजार 262 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एक हजार करोड़ तय किया गया है. इस वित्त वर्ष में बिहार सरकार 2819 करोड़ रुपए का लोन चुकाएगी. 2819 करोड़ रुपए के कर्ज में 1600 करोड़ केंद्र को देना है. चौधरी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राजस्व 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपया अनुमानित है. यह पिछले वित्तीय वर्ष से 34 हजार करोड़ रुपया ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के ट्वीट पर बीसीसीआई भड़का, रोहित शर्मा को मोटा और खराब कप्तान कहा था
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3