Giridih : गिरिडीह जिले के गावां अंचल में अवैध पत्थरों का कारोबार बिना किसी रोक के हो रहा है. जमडार पंचायत की पत्थर खदान से प्रतिदिन 25-30 हजार बोल्डर की चोरी हो रही है. जमडार पंचायत के अमझर गांव में 7.16 एकड़ में संचालित एक पत्थर खदान में अप्रैल 2024 से ही रायल्टी की चोरी हो रही है. इसका खुलासा 26 अप्रैल 2024 को गिरिडीह के माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार ने उक्त खदान के निरिक्षण में किया था. इंस्पेक्टर के निरीक्षण के बाद भी उक्त खदान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होना माइनिंग विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, उक्त खदान से अप्रैल में माइनिंग इंस्पेक्टर के निरीक्षण के बाद से 20 लाख घनफुट से अधिक बोल्डर बगैर रोयल्टी जमा किये ही खदान संचालक ने बेच दिए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त खदान से प्रतिदिन 30 हजार सीएफटी से अधिक बोल्डर का खनन कर कोडरमा की क्रशर मंडी में सप्लाई किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि गिरिडीह के माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार ने उक्त पत्थर खदान का 26 अप्रैल 2024 को निरीक्षण कर खदान की मापी की थी, उस समय 5 लाख छह हजार सीएफटी बोल्डर बगैर रॉयल्टी जमा किए ही बेचे जाने का खुलासा हुआ था. तभी से उक्त खदान में रॉयल्टी चालान बंद है. लेकिन खदान संचालक की ऊंची पहुंच और माइनिंग विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण खदान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
डीसी व डीएमओ से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
जमडार पंचायत के भतगढ़वा निवासी सचिन यादव ने जून 2024 में गिरिडीह डीसी, डीएमओ समेत अन्य आलाधिकारियों को पत्र लिखकर अमझर में संचालित खदान में रॉयल्टी की चोरी, लीज एरिया से हटकर माइनिंग करने समेत अन्य गड़बड़ियों की शिकायत की थी. लेकिन जिला प्रशासन ने उक्त खदान संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए गिरिडीह के डीएमओ सत्यजीत से कई बार मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही किया. वाट्सएप मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दिया.
यह भी पढ़ें : Jharkhand Budget: पिछले वर्ष की तुलना में 2025-26 के बजट में 13 फीसदी की वृद्धि
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3