Chaibasa: जिले में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के उग्रवादी आपस में ही भिड़ गए. इस घटना में एक गुट ने दूसरे गुट के दो उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना सोमवार को चाईबासा जिले के बंदगांव और खूंटी जिले के मुरहू सीमा क्षेत्र में हुई है. जिन दो उग्रवादी की हत्या हुई है, उसमें परवेल और आशिक तांती नाम के दो उग्रवादी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों उग्रवादियों के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच में जुटी हुई है.
अलग गुट बनाने को लेकर हुआ विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि PLFI उग्रवादी संगठन से कुछ लोग हटकर अलग गुट बनाने में लगे थे. इसी को लेकर संगठन के भीतर ही विवाद हुआ. जिसके बाद दो उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस आसपास के इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के ट्वीट पर बीसीसीआई भड़का, रोहित शर्मा को मोटा और खराब कप्तान कहा था
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3