Ranchi: जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा पार्क में सोमवार को डांस स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम “सवारियां”का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया. सभी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए. मौके पर स्नेहा नायक की कोरियोग्राफी में अध्ययन चौधरी, ख्याति मौर्य,जानवी सिंह, जयदित्य सिंह, अद्विका केरकेट्टा, आरोही, तेजस्वी कुजूर, यशवी राज, नायिका राज, अभिलाषा कुमारी ने स्वीटी तेरा ड्रामा और अंगारों गाने पर शानदार प्रस्तुति दी.
वहीं जूनियर इंटरमीडिएट किड्स का शानदार प्रदर्शन रहा. जिसमें राजा नायक की कोरियोग्राफी में अनुष्का गुप्ता, आरोही श्रीवास्तव, काव्या गुप्ता, सौम्या वर्मा, अध्या चौधरी, अंशिका कुमारी, अंशिका भगत, अराध्या सिंह, वैष्णवी श्रेष्ठ, शाश्वत गांगुली ने उड़ी उड़ी जाए और दावड़ी गाने पर शानदार प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि समाजसेवी राज कुमार पोद्दार, अन्नू पोद्दार, डॉ अनिल कुमार, नृत्य स्पर्श डांस स्टूडियो कि निर्देशिका वसुंधरा प्रसाद, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पार्क परिसर में डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में निःशुल्क हृदय, बल्ड प्रेशर, थायराइड,मधुमेह संबंधित शिविर लगाया गया. इस अवसर पर अमित कुमार, मनी कच्छप, अदिति कुमारी, सूरज कुमार यादव, पवन ठाकुर, आशीष रौशन आदि कई लोग उपस्थित थे. मौके पर कुंदन सोनी, अभिषेक कुमार, निरंजन राम,दीपक कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार, मुन्ना दास, राधे भट्ट, नरसिमा, इम्तियाज शेख आदि कई उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी बुच ने PMLA अदालत के FIR दर्ज करने के आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3