Deoghar : देवघर-सारठ मुख्य मार्ग (एनएच) पर कुंडा थाना क्षेत्र के लालकोठी के समीप पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पुलिस ने देवघर की ओर से आ रही एक बाइक को रुकने का इशारा किया. लेकिन बाइक चालक गाड़ी की रफ्तार तेज कर भागने लगा. तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर पीछे बैठी महिला गिर गई. कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. घायल महिला को आनन-फानन में समीप के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दी.
सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. मृत महिला के परिजन, रिश्तेदार व अन्य लोग लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे और वहां मौजूद पुलिस जवानों के साथ मारपीट करने लगे. एक महिला पुलिस कर्मी के साथ भी मारपीट की गई. बताया गया कि बाइक सवार युवक पीछे अपनी मां को बैठा कर आ रहा था. तभी पुलिस के डर से वह बाइक की रफ्तार तेज कर भागने लगा, जिसमें उसकी मां बाइक से गिर गई और उसकी मौत हो गई. उग्र भीड़ ने जसीडीह थाने के एसआई रामबच्चन सिंह, महिला पुलिसकर्मी ममता देवी, जवान रंजीत मुंडा, श्याम कुमार, उमेश कुमार, चरण कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की. उग्र लोगों ने सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम रखा.