Lagatardesk : सेलिब्रिटी मास्टरशेफ आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. शो में सेलेब्स अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आ रहे है. जिसमें तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं .जो जोड़ी के रूप में दिख रहे हैं. तो वही इस निक्की तंबोली और गौरव खन्ना पार्टनर हैं, लेकिन दोनों की पहले दिन से नहीं बन रही है
Tomorrow …#Tejran #TejasswiPrakash #celebritymasterchef pic.twitter.com/4SVIIOOs0a
— sneha (@itsmesnehal_28) March 4, 2025
“>
दरअसल हाल ही के एक एपिसोड में सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में दो टीम बनाई जाती है.जिसके कैप्टन अर्चना गौतम और गौरव खन्ना बनते हैं. गौरव की टीम में निक्की, कबिता और तेजस्वी होते हैं.
वही अर्चना के टीम में उषा नाडकर्णी, राजीव और फेजू होते है.जिसमें जजेस दोनों टीमो को नारियल के साथ डिश बनाने के लिए बोलते है.जिसमें गौरव खन्ना की टीम ने वेलकम ड्रिंक और एक ऐपेटाइजर, एक मैन कोर्स डिश बनाती है.तो वहीं निक्की की टीम पनीर की डिश बनाती है,जिसमें अर्चना की टीम जीत जाती है.
जिसके बाद निक्की तंबोली का गुस्सा गौरव खन्ना पर निकालती है. वो गौरव से कहती हैं, ‘टीम उनकी वजह से ही जीतेगी क्योंकि गौरव टीम के लिए कुछ नहीं कर रहे थे. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि निक्की की बातों का खुलासा फराह खान गौरव के सामने कर देती हैं, तब गौरव का भी जवाब आता है कि वह एक टीम है और सब मिलकर ही कर रहे थे. इसी तरह दोनों की बहस बढ़ जाएगी.
निक्की पर भड़के गौरव खन्ना के फैंस
निक्की तंबोली का बर्ताव सोशल मीडिया पर फैंस को जरा भी पसंद नहीं आया है. इसी वजह से गौरव खन्ना के फैंस निक्की के पीछे पड़ गए हैं. गौरव के फैंस निक्की को हवेली की रानी ना समझने की बात कह रहे हैं. कई लोगों ने निक्की को घमंडी का टैग दिया है.